नशे में धुत्त वार्ड बॉय का जिला अस्पताल में हंगामा, ड्यूटी स्टॉफ के साथ की गाली गलौज [VIDEO] - शिवपुरी में वार्ड बॉय का हंगामा
शिवपुरी। शिवपुरी के जिला अस्पताल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक वार्ड बॉय नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा है. वीडियो में वार्ड बॉय नशे में चूर होकर ड्यूटी स्टाफ पर जबरदस्ती इलाज करने का दबाव बना रहा है. वीडियो में नशे में धुत्त वार्ड बॉय ड्यूटी स्टॉफ के साथ गाली गलौज करता दिखाई दे रहा है(Shivpuri district hospital ward boy hungama). फिलहाल वार्ड बॉय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शराब के नशे में युवक आईसीयू में बेड पर लेट गया और अपना उपचार करने की नर्सिंग स्टाफ से जिद करने लगा. उसके बुलाने के बाद भी जब नर्सिंग स्टाफ उसके पास नहीं पहुंचा तो उसने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और ड्यूटी स्टाफ ने जैसे तैसे शराबी वार्ड बॉय को व्हीलचेयर पर बैठाकर आईसीयू से बाहर निकाला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST