ETV भारत की खबर का असर, शिवपुरी में नसबंदी शिविर में महिलाओं को मिले पलंग और कंबल - शिवपुरी चिकित्सालय में नसबंदी शिविर
शिवपुरी। जिला चिकित्सालय शिवपुरी में लगाए गए नसबंदी शिविर में गुरुवार को महिलाओं को पलंग एवं कंबल के साथ-साथ सभी सुविधाएं दी गई. यह सुविधाएं महिलाओं को तब मिली जब ETV भारत ने शिविर में महिलाओं को जमीन पर लिटाए जाने की खबर प्रमुखता से दिखाई. बुधवार को सीएमएचओ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए व्यवस्था में सुधार करने की बात कही थी. इससे पहले नसबंदी शिविर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नसबंदी कराने शिविर में आई दर्जनों महिलाओं को एक ही कमरे में बेड की बजाय फर्श पर एक साथ लिटा दिया गया था. महिलाओं के साथ आई अटेंडर महिलाओं ने सुविधाओं को लेकर संतोष जताया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST