मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

वर्षों पुराने कदंब के पेड़ की हजारों महिलाओं ने लगाई परिक्रमा, कार्तिक मास में एकादशी के दिन होती है विशेष पूजा

By

Published : Nov 4, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

शिवपुरी। कार्तिक मास में एकादशी के दिन कदंब के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. कार्तिक मास का व्रत रखने वाली महिलाएं एकादशी के दिन कदंब के पेड़ के नीचे हवन पूजन और परिक्रमा करती हैं. कदंब के पेड़ पर मां लक्ष्‍मी का वास भी माना जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि कदंब के पेड़ के नीचे बैठकर यज्ञ करने से मां लक्ष्‍मी जी की विशेष कृपा प्राप्‍त होती है, और परिवार में खुशियों का आगमन होता है. शिवपुरी जिले के बदरवास के सुमेला गांव में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाटा सर्विस सेंटर के पास स्थित प्राचीन कदंब के दो पेड़ हैं, जहां वर्षों से देवउठनी एकादशी के दिन हजारों की संख्या में महिलाएं पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचती हैं. dev uthani ekadashi 2022, akshay navami 2022 god vishnu worship, god vishnu worship on amla navami
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details