शिवपुरी में देशी घी की लूट, 30 किलो घी लूट ले गए लुटेरे - शिवपुरी में घी की चोरी
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के खटका गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोना-चांदी के गहने समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया. खास बात यह रही की चोर एक घर में रखा 30 किलो शुद्ध देशी घी (shivpuri desi ghee loot) भी चुरा ले गए. जानकारी के अनुसार चोर गिरोह ने खटका गांव के 4 घरों में धावा बोला जिसमें दो घरों से चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा. घटना को लेकर पीड़ित नारायण सिंह धाकड़ ने बताया कि उसके घर से सोने के गहने चोरी हुए. चोर घर में रखी 30 किलो देशी घी से भरी टंकी भी अपने साथ ले गए. चोरी की अनुमानित राशि करीब साढ़े पंद्रह लाख रुपए है. मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है. इसके अतिरिक्त स्निफर डॉग को भी चोरों का सुराग लगाने के लिए बुलाया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST