Shivpuri जिला अस्पताल के टॉयलेट में मिला 3 दिन से गायब मरीज का शव, परिजनों ने मचाया हंगामा - शिवपुरी जिला अस्पताल में तीन दिन पुराना शव मिला
शिवपुरी। जिला अस्पताल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 3 दिन पूर्व अस्पताल से गायब हुए मरीज का शव अस्पताल के टॉयलेट में ही पड़ा मिला (shivpuri dead body found in district hospital). परिजनों को जैसे ही अस्पताल के टॉयलेट में मरीज का शव पड़े होने की सूचना मिली. वह अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक देवीलाल शाक्य उम्र 45 साल को शुक्रवार को कमजोरी और पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया था. शनिवार की सुबह जैसे ही परिजन युवक से मिलने आए युवक अस्पताल से गायब हो गया. जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. सोमवार को जब पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें नजर आया कि अस्पताल में भर्ती युवक टॉयलेट के लिए गया फिर लौट कर नहीं आया. जिसके बाद पुलिस ने टॉयलेट के अंदर जाकर देखा तो देवीलाल शाक्य का शव अस्पताल के टॉयलेट में पड़ा हुआ मिला. वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं (family allegations on hospital in shivpuri). पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST