Shivpuri News: साइबर सेल की टीम का प्रशंसनीय काम, मालिकों को लौटाए चोरी हुए 15 लाख के 102 मोबाइल - MP News
शिवपुरी। पुलिस ने चोरी व गुम हुए 100 से अधिक मोबाइलों को साइबर सेल टीम ने बरामद कर गुरुवार को इनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिया है. चोरी हुए मोबाइलों को पाकर मोबाइल मालिक खुश हुए और कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम का पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर स्वागत किया. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया की जिले भर के थाना क्षेत्रों में मोबाइल चोरी-गुम हुए थे. जिनकी शिकायत मोबाइल मालिकों की ओर से पुलिस थानों में पहुंचकर दर्ज कराई गई थी. साइबर सेल टीम की ओर से इन सभी मोबाइलों को खोजने का लगातर प्रयास जारी था. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से लगभग 15 लाख रुपये कीमत के 102 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिन्हें असली मोबाइल मालिकों को फोन लगाकर कंट्रोल रूम पर बुलाकर उनको सुपुर्द किया जा रहा है. एसपी ने आगे बताया कि आपका मोबाइल अगर गिर जाता है या फिर चोरी हो जाता है. इसकी शिकायत तत्काल पुलिस थाने में पहुंचकर दर्ज करानी चाहिए. नहीं तो आपके मोबाइल व सिम से कोई भी साइबर क्राइम कर सकता है.