Shivpuri Crime News जमीनी विवाद को लेकर चाचा भतीजे में चले लाठी और डंडे, मारपीट का वीडियो वायरल - जमीन को लेकर चाचा भतीजे में विवाद
शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के लहर्रा गांव में जमीन को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया. खेत को लेकर हुआ विवाद इतना बड़ा कि चाचा और भतीजे के परिवार ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी. इस झगड़े में पुरुष सहित महिलाएं घायल हुई हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पिछोर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार लहर्रा गांव में ब्रसभान लोधी और उसके चाचा जगदीश लोधी के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है, ब्रसभान ने बताया कि बीते गुरुवार की दोपहर उसका चाचा जगदीश लोधी, इंदर सिंह, मीरन सिंह लक्ष्मीबाई खेत पर थे, वह भी अपने भाई नवल सिंह, भाई कृष्णा, पत्नी पानकुअंर और मां लक्ष्मी भी खेत पर काम कर रहे थे. तभी उसके चाचा ने विवाद की पुनः शुरुआत कर दी, वह लोग मेरे खेत में खड़े गेंहू को उखाड़ने लगे, जब उन्हें रोका तो गालीगलौज और मारपीट शुरु कर दी. वहीं पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि ''दोनों पक्षों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गईं है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST