Shivpuri Crime News: गुना शिवपुरी हाइवे पर 48 लाख का डोडा चूरा पकड़ा गया, ट्रक चालक गिरफ्तार - MP News
शिवपुरी।कोलारस थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर 48 लाख रुपये कीमत का 12 क्विंटल डोडा चूरा एक ट्रक से पकड़ा गया है. पुलिस ने ट्रक चालक जगशीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जो पंजाब के पटियाला जिले का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि PB 11 DC 7234 नंबर के ट्रक में इंदौर से डोडा चूरा के कट्टे भर कर ग्वालियर की ओर भेजा रहा है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास चेकिंग पॉइंट पर ट्रक की चेकिंग की. इस दौरान पहले ट्रक में तुअर की दाल के कट्टे भरे हुए मिले, लेकिन आगे की जांच के दौरान डोडा चूरा के लगभग 62 कट्टे पाये गये, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये बताई जा रही है. एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि "पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान 48 लाख रुपये का डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. साथ में ट्रक को जब्त कर लिया है."