मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, इनामी अपराधी का घर जमीदोज - शिवपुरी क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 3, 2023, 7:13 PM IST

शिवपुरी।यूपी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी अपराधियों के घरों को बुलडोजर चलाकर जमीदोज किया जा रहा है. सोमवार को पुलिस प्रशासन ने एंटी माफिया मुहिम चलाते हुए 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश अज्जू पंडित उर्फ अजय शर्मा के अवैध रूप से बने मकान को जेसीबी की मदद से जमीदोज कर दिया. अज्जू पंडित पर लूट, हत्या सहित 2 दर्जन केस दर्ज है. अज्जू पंडित के ऊपर ग्वालियर सहित शिवपुरी में कई अपराध कायम हैं जिनमें वह फरार चला आ रहा है. पुलिस ने इसके खिलाफ 5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर रखा है. अज्जू पंडित ग्वालियर की दुर्गापुरी चन्द्रवनी नाका झांसी रोड का निवासी है जिसके द्वारा पिछले समय शिवपुरी की करौंदी कालोनी अवैध रुप से मकान का निर्माण किया गया था, इस अवैध निर्माण को आज कार्रवाई की जद में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details