Shivpuri Cow Jaw Cracked शिकारियों के जाल में फंसी गौमाता, मुंह में फटा बारूद का गोला, हुई ऐसी हालत - शिवपुरी में गाय के मुंह में फटा बारूद
शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के जंगलों में शिकारियों द्वारा बिछाई गए बारूद का शिकार एक गाय बन गई. जबड़े में बारूद के फटने से उसका मुंह बुरी तरीके से जख्मी हो गया. गाय मालिक ने इसकी शिकायत रन्नौद थाना सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई है. मेघोना डांग के रहने वाले रामकृष्ण लोधी ने बताया कि ''चंद्रभान सिंह लोधी उनकी गाय और अन्य मवेशियों को गांव से सटे हुए जंगल में चराने के लिए ले गया था. इसी दौरान जंगल में गाय ने बारूद से भरे एक गोले को मुंह में रख लिया, बारूद के फटने से गाय का मुंह बुरी तरीके से जख्मी हो गया. गाय को घर लाया गया जिसके बाद वह अब खाने पीने में असमर्थ हो चुकी है''. रामकृष्ण लोधी ने बताया कि ''ग्राम देहर में चार से पांच मोगिया टपरिया बना कर रहते हैं, इन्हीं के द्वारा जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बारूद के गोले जंगल में बिछाए जाते हैं. ऐसे में जब जंगली सूअर बारूद के गोले को मुंह में रखता है तो वह फट जाता है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है. जिसके बाद शिकारी सूअर के मांस को बेचकर मुनाफा कमाते हैं''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST