शिवपुरी में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया चाय-पकौड़े का स्टॉल, मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - शिवपुरी में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन
शिवपुरी। जिले के खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों की संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है. वे चाय, पकौड़े का स्टॉल लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं. (shivpuri contract health workers strike ) स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि स्थाई स्वास्थ्य कर्मियों कि तरह हम भी पूर्ण समर्पण के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं लेकिन हमें रेगुलर स्वास्थ्य कर्मियों की तुलना में किसी तरह कि सुविधाएं या वेतन नही मिलता है. संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपने परिवारों का भरण पोषण भी अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं. कर्मियों ने कहा कि कई बार मांगें उच्च अधिकारियों के सामने रखी गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. मजबूर होकर हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है इसके बाद भी यदि शासन-प्रशासन हमारी मांगों को नही माना जाता है तब मजबूर होकर हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST