शिवपुरी में कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, अधिकारी सन्न - शिवपुरी समाचार हिंदी
शिवपुरी।कलेक्ट्रेट में मंगलवार के दिन एक महिला के कारनामे को देख अधिकारी सन्न रह गए. जनसुनवाई में पहुंची महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया. हालांकि, कलेक्ट्रेट में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला से पेट्रोल की बोतल छीन ली. महिला फिजिकल थाना क्षेत्र के ढीमर मोहल्ला की रहने वाली है. उसने बताया कि, "पड़ोसियों से 4 साल पहले विवाद हुआ था. जिसकी शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई थी. पड़ोसियों पर एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई." कलेक्ट्रेट में हंगामा कर रही परेशान महिला का कहना है कि, "पड़ोसियों द्वारा लगातार मामले में राजीनामा के लिए धमकी दी जा रही है. इससे त्रस्त होकर वह आत्महत्या करना चाहती है". हालांकि, मामले में कलेक्टर ने उसे जांच करने का आश्वासन दिया है. इस मामले को लेकर शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है कि "महिला द्वारा थाने पर कोई शिकायती आवेदन नहीं दिया गया है. जबकि महिला के पति के विरुद्ध 2 दिन पहले मारपीट के मामले में कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस पर दबाव बनाने के लिए महिला द्वारा ये हरकत की गई है, जबकि महिला ने जब 4 वर्ष पहले शिकायत की थी तब पुलिस ने मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था."