मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में कोबरा जेसीबी में घुस गया

ETV Bharat / videos

शिवपुरी में JCB में घुसा कोबरा, चालक ने कूदकर बचाई जान, सर्पमित्र ने 4 घंटे में किया रेस्क्यू, देखें VIDEO - शिवपुरी में JCB में घुसा कोबरा

By

Published : Jun 27, 2023, 5:45 PM IST

शिवपुरी।जिले की करेरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ेरा तिराहे पर एक जेसीबी के अंदर कोबरा घुस गया था. सांप को देख जेसीबी चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. मिली जानकारी के अनुसाए मलखान सिंह रावत की जेसीबी मशीन के अंदर एक खतरनाक सांप घुस गया था, जिससे कि जेसीबी मशीन का ड्राइवर मशीन छोड़कर भाग गया. गनीमत रही कि सांप ने युवक पर हमला नहीं किया, नहीं तो बड़ी जनहानि भी हो सकती थी. जेसीबी मलिक ने इसकी सूचना तत्काल सर्पमित्र सलमान पठान को दी. मौके पर पहुंचे पठान ने लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी को खोल कर कोबरा को बाहर निकाला. कोबरा का रेस्क्यू कर उसे सलमान ने जंगल में छोड़ दिया है. इस दौरान सर्पमित्र ने जनता से बेजुबान जानवर को न मारने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details