MP Election 2023: मतदाताओं को जागरूक करने बैलगाड़ी पर निकले CEO, ग्रामीणों को स्वस्थ लोकतंत्र की बताई परिभाषा - शिवपुरी न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 3, 2023, 10:50 PM IST
शिवपुरी। जिले में इन दिनों स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम शुरू हो गया है. इसी क्रम में रविवार को अफसर बैलगाड़ी पर बैठकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे. जहां उन्होंने मतदान करने के लिए जागरूक किया. जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा इन दिनों पूरे जिले में अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में रविवार को जनपद पंचायत सीईओ अफसर सिंह गुर्जर बैलगाड़ी हांकते हुए ग्राम बैरसिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैलगाड़ी पर मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर लगा रखे थे. अफसर को बैलगाड़ी हांकता देख गांव के लोग उन्हें देखने के लिए एकत्रित हो गए. गांव के लोगों के साथ सीईओ ने पूरे गांव में जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान सीईओ गुर्जर ने कहा कि "स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग मतदान कर जरूर करना होगा. जब तक मतदाता मतदान के लिए जागरूक नहीं होंगे और अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे, तब तक मजबूत लोकतंत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सभी मतदाताओं को जागरुकता के साथ स्वतंत्र होकर मतदान करना चाहिए.