शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस से पेड़ के नीचे बैठे बुजुर्ग को कुचला, मौत [VIDEO] - शिवपुरी बस एक्सीडेंट
शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के झांसी-कोटा फोरलेन हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस (Shivpuri Bus Accident) ने पेड़ किनारे बैठे बुजुर्ग को कुचल दिया. बस ने बुजुर्ग को कुचलने के बाद सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को भी टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को ग्रामीणो की मदद से करैरा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाते समय दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बस दतिया से शिवपुरी की ओर जा रही थी जो सिद्ध मंदिर के सामने ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित हो गई. करैरा थाना पुलिस ने बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST