CM शिवराज ने कसा विपक्ष पर तंज, बोले- PM के समर्थन की बाढ़ से डरे विपक्षी, लोकसभा चुनाव में जीत पक्की - लोकसभा चुनाव 2024
भोपाल। राजधानी भोपाल में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गया है. उनकी लोकप्रियता से विपक्ष इतना डरा है, जैसे जब बाढ़ आती है तो एक ही पेड़ पर जान बचाने के लिए कई लोग इकट्ठा हो जाते हैं. उसी तरह प्रधानमंत्री के समर्थन की बाढ़ से डर कर सभी विपक्ष के लोग एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अंतर यह है कि इस बाढ़ के समय बाकी लोग जो पेड़ पर बैठते हैं, वह शांति से बैठते हैं ताकि बाढ़ उतर जाए. लेकिन ये तो बाढ़ के समय भी लड़ रहे हैं. किसी के पीएम के पोस्टर लग रहे हैं, कोई कह रहा है कांग्रेस में नहीं घुसने देंगे, बंगाल से भी वैसी आवाज आ रही है, यूपी से भी वैसी ही आवाज आ रही है कि इनको नहीं घुसने देंगे. सीएम ने कहा कि अब ये सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लठ्ठा.. अभी से प्रधानमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड को भी तोड़ कर भारी बहुमत से मोदी सरकार बनाएंगे. मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री होंगे. अब जिनको ख्याली पुलाव पकाना है, वह पकाते रहें.