श्योपुर में सड़क निर्माण कार्य का वीडियो बनाने पर भड़का सरपंच,बोला- दिल्ली तक कर दो शिकायत मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा - एमपी श्योपुर न्यूज
श्योपुर। विजयपुर विकासखंड क्षेत्र के नितनवास पंचायत में सीसी सड़क का निर्माण का वीडियो बनाने पर सरपंच युवक पर भड़क गया. घटिया निर्माण को लेकर वीडियो बनाने पर सरपंच ने युवक को अपशब्द कहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार पंचायत के सरपंच रामनिवास जाटव भूमिया बाबा मंदिर के पास दलित बस्ती में सीसी सड़क का निर्माण करवा रहे थे. युवक रंजीत ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया जिस पर सरपंच ने युवक को दिल्ली तक शिकायत करने की धमकी देते हुए कहा कि मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा और सड़क तो ऐसे ही बनेगी. (sheopur sarpanch viral video) (mp pwd department) (gram sarpanch abuse youth in sheopur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST