300 रुपए में अय्याशी के लिए किराए पर देता था कमरा, आरोपी के मकान पर चला मामा का बुलडोजर - श्योपुर पुलिस की कार्रवाई
श्योपुर। जिले के ढेंगदा गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अशर्फीलाल कुशवाह के मकान को बुलडोजर चलवा कर जमींदोज कर दिया है. अशर्फीलाल पर अय्याशी के लिए किराए पर कमरा उपलब्ध कराने का आरोप है. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमों ने शुक्रवार की शाम 6 बजे संयुक्त रूप ये से कार्रवाई की. इससे पहले अशर्फीलाल ने 300 रुपए लेकर पिछले दिनों एक व्यक्ति को किराए पर कमरा उपलब्ध कराया था. जिसमेंआरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर श्योपुर एसडीओपी ने बताया कि, आरोपी का अवैध मकान बना था जिसमें वह गलत तरह के काम कराता था, महिला के साथ दरिंदगी भी उसी मकान में हुई थी जिसके एवज में इसने आरोपी से पैसे लिए थे. sheopur police action, mama ka bulldozer, mama ka bulldozer run in sheopur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST