Sheopur Leopard: कूनो नेशनल पार्क में तेंदुए का हुआ दीदार, वन विभाग के अधिकारियों ने मोबाइल में किया कैद
श्योपुर। चीतों के नए घर यानि राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण (Leopard seen in Kuno National Park) में पर्यटकों को फिलहाल चीतों का दीदार भले ही नहीं हो पा रहा है, लेकिन दूसरे वन्यजीव खास तौर पर तेंदुआ लोगों को आए दिन देखने को मिल रहा है. जिन्हें देखकर पर्यटक बेहद खुश हो रहे हैं. शनिवार की शाम वन विभाग के अधिकारियों की गाड़ी के सामने भी एक तेंदुआ आ गया, यह तेंदुआ करीब 10 से 15 मिनट तक बेखौफ होकर धीमे धीमे कदमों से गाड़ी के आगे आगे कच्चे रास्ते पर चलता रहा. नजारा काफी आकर्षक था, जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. तेंदुआ चीतों के लिए बनाए गए बड़े बाडे़ के पास कच्चे रास्ते पर चलता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि कूनो पार्क में 100 के करीब तेंदुआ हैं, जो आए दिन अलग-अलग इलाकों में पर्यटकों को नजर आ ही जाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST