मुरैना में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, वन विभाग की टीम पर किया हमला - श्योपुर में वन विभाग की टीम पर हमला
मुरैना। चंबल नदी में हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंची राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर रेत माफियाओं ने पथराव कर दिया. इस पथराव में राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. टीम ने नदी से एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया. यह हाइड्रा रेत का अवैध उत्खनन करने में लगा हुआ था. हालांकि इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है अभी तक टेंटरा थाने में वनकर्मियों की तरफ से कोई भी शिकायत करने नहीं आई है. अगर कोई आता है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST