अज्ञात कारणों से श्योपुर में मोरों की मौत, जांच में जुटा वन विभाग - अज्ञात कारणों से श्योपुर में 6 पक्षियों की मौत
श्योपुर। श्योपुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित सोंईकलां कस्बा में अज्ञात बीमारी का कहर देखने को मिला है. यहां 4 राष्ट्रीय पक्षी मोर, दो अन्य पक्षियों सहित 6 की मौत हुई है. तीन मोर और एक कोड़ा सहित 5 पक्षी बीमार मिले हैं. इन्हें बेहोशी की हालत में जिला पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है(Sheopur peacock died). मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग टीम की जांच शुरू कर दी है. मौके पर पहुंचे सोंईकलां वन चौकी प्रभारी सीताराम माली का कहना है कि, मृत मोरों के पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि किस वजह से पक्षियों की मौत हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST