मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शाजापुर में जमकर हुई ओलावृष्टि, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

By

Published : Apr 30, 2023, 5:47 PM IST

शाजापुर में ओलावृष्टि

शाजापुर।जिले में बीते 2 दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. रविवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई, करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि के चलते सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई. जिससे किसानों की प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है. पिछले 2 दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिले में कुछ क्षेत्र में तेज धूप निकल रही है तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही. रविवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली. शुजालपुर व आसपास के इलाके में करीब बीस मिनट तक ओलावष्टी का दौर चलता रहा, जिससे सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई. जानकारी के अनुसार पोलाय खुर्द, जेठडा, खाटटूर सहित कई इलाकों में बेहद तेज गति से हुई बर्फबारी से नालियों में पानी की जगह बर्फ बह निकला और खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई. इन दिनों नेफेड किस्म की प्याज की फसल खेतों में निकलकर पड़ी हुई है. इस ओलावृष्टि और बारिश से प्याज की फसल को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों को प्याज की फसल में भारी नुकसान हुआ है. उधर व्यापारी व किसान अब प्याज के दाम में वृद्धि की संभावना भी जता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details