मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शाजापुर जिले के ग्रामीण इलाके में तेंदुए की दस्तक से दहशत

ETV Bharat / videos

शाजापुर जिले के ग्रामीण इलाके में तेंदुए की दस्तक से दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजरा - तेंदुए की दस्तक से दहशत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 1:42 PM IST

शाजापुर।शाजापुर जिले में इस बार फिर से तेंदुए की हलचल दिखाई दे रही है. जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने किसी अनहोनी से पहले ही उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है. ये तेंदुआ यहां एक बछड़े का भी शिकार कर चुका है. वन विभाग की टीम ने भी स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी है. तेंदुए को पकड़ने के लिए बिरगोद में वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया है. बता दें कि ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को तेंदुए के बारे में बताया था, जिसकी पुष्टि के लिए वन विभाग ने क्षेत्र का भ्रमण कर पैरों के निशान भी देखे. इसके बाद अब वन विभाग ने भी माना कि यहां तेंदुआ है. इसके बाद से लगातार वन विभाग उसकी सर्चिग कर रहा है. गुरुवार को वन विभाग के डिप्टी रेंजर ललित उपाध्याय, वन रक्षक सचिन पाटीदार, कमलेश सोनी वा रेस्क्यू टीम के सदस्य हरीश पटेल ने ग्राम बिरगोद में पिंजरा भी लगाया है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details