Shajapur News: शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, डेढ़ लाख की फसल स्वाहा - कलेक्टर दिनेश जैन
शाजापुर।जिले के ग्राम लौड़ाखेड़ी में रहने वाली गिलास बाई ने 3 बीघा खेत में फसल बोई थी. वह इसकी कटाई की तैयारी कर रही थी, लेकिन शॉर्ट सर्किट होने से उसकी खड़ी फसल में आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फसल आग की भेंट चढ़ गई. ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने का प्रयास किया और कई बार फोन भी लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. सरपंच प्रतिनिधि चंदरसिंह गुर्जर ने कलेक्टर दिनेश जैन को घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई, जिन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया. तब कहीं जाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. महिला के मुताबिक उसे इस आगजनी में करीब 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.