शाजापुर के 4 गांवों की फसल में लगी आग, किसानों को हुआ लाखों का नुकसान - Madhya Pradesh News
शाजापुर। मंगलवार को जिले में 4 गांवों में आगजनी की घटना सामने आई. पहले ग्राम निछमा में किसान महेंद्र सिंह, नरेश्वरप्रताप सिंह, अनिरुद्ध सिंह के लगभग 30 बीघा से अधिक खेत में गेहूं की खड़ी फसल जलकर पूरी खाक हो गई. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, दूसरे मामला में शुजालपुर के समीप का है जहां ग्राम उचावद, बटवाडी एवं हड़लाय में जंगल में आग लग गई. ये आग किसानों के खेतों तक भी पहुंच गई और 20 बीघा से ज्यादा जमीन आग की चपेट में आ गई. आग के कारण लाखों रुपये की फसल खाक हो गई है. बता दें कि तीन गांव के जंगल में फैली आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका. फायर ब्रिगेड व ग्रामीण आग बुझाने के कार्य में लगे हुए हैं.