शाजापुर कलेक्टर से मिले बच्चे, प्रशासनिक व्यवस्थाओं से हुए रू-ब-रू - mp news
शाजापुर।मंगलवार को आदर्श कालोनी के रहने वाले बच्चे विधिक सेवा प्राधिकरण की वालंटियर सीमा शर्मा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल से मिले, जहां उन्होंने बच्चों को प्रशासनिक व्यवस्थाओं से भी रू-ब-रू करवाया. इसके अलावा बच्चों ने विधिक सेवा प्राधिकरण और एसडीएम कार्यालय की भी जानकारी जुटाई. उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए हमारा शाजापुर स्वच्छ शाजापुर का नारा दिया. बच्चों से अपील की कि वे भी स्वच्छता बनाए रखें और अपने घर के बड़ों व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. इसके बाद बच्चे न्यायालय के विधिक सेवा केंद्र पहुंचे थे, जहां उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजेंद्र देवड़ा से मुलाकात कर वहां की जानकारी जुटाई. देवड़ा ने बच्चों को कानून का पालन करने और 18 वर्ष की उम्र होने के पहले वाहन न चलाने की सलाह दी. बच्चों ने एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया और एसडीएम कार्यालय में होने वाले कामकाज के बारे में जाना.