शाजापुर में श्री राम संध्या फेरी पर पथराव करने के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर - शाजापुर में पथराव
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 12, 2024, 10:11 AM IST
शाजापुर।शाजापुर में श्री राम संध्या फेरी पर पथराव करने वाले आरोपी के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला. पथराव करने के मामले में पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है, जबकि 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया. बता दें कि 8 दिसंबर की रात को श्री राम संध्या फेरी पर और असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया था. इसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी. गुरुवार को श्री राम संध्या फेरी पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी के मकान का अवैध निर्माण तोड़ा गया. इस दौरान शाजापुर जिले के विभिन्न थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया. एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि कार्रवाई का किसी प्रकार का विरोध देखने को नहीं मिला.