मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कलेक्टर ने ली करणी सेना और टोल प्रबंधन की बैठक

ETV Bharat / videos

कलेक्टर ने ली करणी सेना और टोल प्रबंधन की बैठक, 20 किमी के क्षेत्रवासियों को मिलेगा 330 रुपए महीने का पास - 330 rupees month pass available in Shajapur

By

Published : May 6, 2023, 6:59 AM IST

शाजापुर। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर स्थित रोजवास टोल पर पिछले दिनों टोल नहीं चुकाने की बात पर करणी सेना और टोल कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से मामले भी दर्ज कराए गए थे. स्थानीय लोगों को टोल में छूट देने की बात को लेकर करणी सेना ने 12 मई को रोजवास टोल पर महापड़ाव का आह्वान किया था, जिसको लेकर शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेकटर किशोर कुमार कन्याल ने टोल प्रबंधन एवं करणी सेना की सामूहिक बैठक बुलाई. जिसमें करणी सेना ने 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों से टोल न लेने की मांग की. इस पर कलेक्टर ने कहा कि रोजवास टोल प्लाजा की चारों दिशाओं में 200 से ज्यादा गांव हैं. इन गांवों के लोग 330 रुपए महीने का मासिक पास बनवाकर कितनी ही बार आना-जाना कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details