Shajapur Fire: IDBI बैंक में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम - शाजापुर लेटेस्ट न्यूज
शाजापुर।जिला मुख्यालय पर एबी रोड पर स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा में सोमवार अलसुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूमने वाले लोगों ने जब बैंक के अंदर से धुंआ निकलते हुए देखा तो उन्होंने फायर ब्रिगेड एवं बैंक के अधिकारियों को सूचना दी. आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास फायर ब्रिगेडकर्मी द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही आग लगने से बैंक में क्या नुकसान हुआ है इसकी जानकारी भी अभी तक नहीं चल सकी है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के चलते बैंक में आग लगी है.