Shajapur Farmers Protest: समर्थन मूल्य पर उपज नहीं बिकने पर किसानों ने किया हंगामा, SDM ने दिलाया भरोसा - कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मनमानी
शाजापुर।चिमनगंज कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मनमानी सामने आई है. किसानों के साथ में दुर्व्यवहार किया जा रहा है. किसानों की मानें तो उनको शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से भी कम दामों पर व्यापारियों को अपना अनाज बेचने पर मजबूर किया जा रहा है. जो गेहूं शुक्रवार तक 24 या 2500 रुपए तक बिक रहा था. गेहूं आज व्यापारियों के इशारों पर 1800 रुपए में किसानों को बेचना पड़ रहा है. जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने कृषि उपज मंडी बंद करवा कर आगर रोड पर चक्का जाम कर दिया. लगभग 2 से ढाई घंटे चला चक्का जाम को एसडीएम राकेश शर्मा द्वारा किसानों को दिए गए आश्वासन के बाद खोला गया. एसडीम राकेश शर्मा ने बताया कि "किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं लिया जाएगा. जिसके लिए तत्काल प्रभाव से यह आदेश पारित कर दिया गया है."