मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शाजापुर में दामाद के घर पर ससुरालियों ने किया का हंगामा

ETV Bharat / videos

Shajapur News: लव मैरिज से नाराज परिजनों ने दामाद के घर किया हंगामा, ग्रामीणों ने 4 लोगों को किया पुलिस के सुपुर्द - शुजालपुर थाना

By

Published : Jul 27, 2023, 11:04 PM IST

शाजापुर। शुजालपुर थाना क्षेत्र में परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर लव मैरिज करने वाली युवती के परिजन हथियारों से लैस होकर ग्राम भीलखेड़ी में पहुंचे, जहां उन्होंने युवक के घर के बाहर हंगामा किया. इन दौरान युवती को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों ने युवती को जबरन उठाकर ले जाते हुए देख इसकी सूचना पुलिस को दी और 4 लोगों को पुलिस के सुपुर्द किया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग युवती को उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे नाराज लोगों ने आरोपियों के वाहन में तोड़फोड़ कर दी. ग्रामीणों को आरोपियों की गाड़ी में चाकू सहित अन्य हथियार मिले. इस मामले में पुलिस ने करीब 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आरोपियों को पुलिस थाने लेकर आ गई है. पीड़ित भी थाने पहुंचे हैं. बता दें युवती ने बताया कि उसने भीलखेड़ी निवासी सतीश विश्वकर्मा से 8 महीने पहले आर्य समाज मंदिर से विवाह किया है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details