बैंड बाजे के साथ गाय की निकाली अंतिम यात्रा, भावुक हुए लोग
शाजापुर। शाजापुर में बैंड बाजे के साथ गाय का अंतिम संस्कार किया गया. गाय के शव को मोहल्ले के लोगों ने 100 से ज्यादा साड़ियां ओढाईं. शाजापुर के रहने वाले भंवर सिंह खिंची के यहां 20 सालों से रानू नामक गाय को पाला जा रहा था. पूरे परिवार का इस गाय से बहुत स्नेह था और गाय को घर के सदस्य की तरह माना जाता था. मंगलवार को गाय की मौत हो गई. इस पर भंवर सिंह के परिवार और पूरे मोहल्ले ने हिंदू रीति रिवाज के साथ गाय का अंतिम संस्कार किया. नगर पालिका के वाहन में बैंड बाजे के साथ गाय की शवयात्रा निकाली गई. इस दौरान परिवार और मोहल्ले के लोगों की आंखें नम थी. जेसीबी से गड्ढा खोदकर गाय के शव को दफनाया गया. shajapur cow last rites, shajapur cow last rituals with band baja, shajapur buried carcass of cow
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST