नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बयान पर बवाल, भाजपा ने फूंका पुतला - Shajapur Burnt effigy of Congress leader
शाजापुर। जिले के शुजालपुर में भाजपाइयों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का पुतला फूंका. अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने भाषण देते हुए कहा था कि, भाजपा जाने कहा से रानी कमलापति जैसे नाम तलाश कर ला रही है. राजा, महाराजा का राज भाजपा वापस स्थापित करना चाहती है. इन्हीं राजा महाराजाओं ने दलितों, निर्धनों का शोषण किया था. इस बयान को लेकर शुजालपुर टेंपो चौराहे पर गोविंद सिंह का पुतला दहन किया.भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक ने इस बयान को निंदनीय बताया और कहा कि जो लोग मध्यप्रदेश के आदर्श पुरुषों के बारे में अवगत नहीं है, उन्हें खेद व्यक्त करते हुए अपने आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगना चाहिए. नगर पालिका अध्यक्ष बबीता बेनी प्रसाद परमार ने भी इस बयान को संपूर्ण महिला जगत का अपमान बताया. बेनी ने कहा कि इसे राजनीतिक चश्मे से देखना गलत है. संबोधन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए गोविंद सिंह का पुतला फूंका. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं नेता मौजूद रहे.