शाजापुर में पशु प्रेमियों का अलग अंदाज, गाय के बच्चे का किया बर्थडे सेलिब्रेशन - शाजापुर में पशु प्रेमियों का अलग अंदाज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 8, 2023, 3:47 PM IST
शाजापुर।मध्य प्रदेश के शाजापुर में गाय का अनोखा जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया है, जो की जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक गाय की बछिया का जन्मदिन बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया. इंसानों का जन्मदिन तो हर कोई मनाता है, लेकिन जानवरों के जन्मदिन बहुत कम मनाया जाता है. जानकारी के मुताबिक शाजापुर के आदित्य नगर की गली नंबर पांच में एक गाय की बछिया का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया और केक काटकर खुशियां मनाई गई. जिसमें पशु प्रेमियों का अलग ही अंदाज देखने को मिला. आदित्य नगर की गली नंबर पांच में एक बछिया आवारा घूमा करती थी. गली के निवासियों ने गौ प्रेम की अनूठी मिसाल पेश करते हुए इसे पालना शुरू किया और इसका नाम पूर्णी रखा है. रहवासियों ने बताया इसका जन्म पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसलिए सभी इसे प्यार से पूर्णी कहने लगे. पूर्णी भी सबकी चहेती बन गई. गुरुवार रात को पूर्णी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. पूर्णी को भी नहला कर अच्छे से तैयार किया और कॉलोनी के सभी लोगों ने इकट्ठा होकर केक काटा और धूमधाम से जन्मदिन मनाया.