तेज हवाओं के साथ हुई बरसात व ओलावृष्टि, जानिए अगले 5 दिन का मौसम - शहडोल मौसम न्यूज
शहडोल।जिले में शुक्रवार को एक बार फिर से अचानक शाम होते ही मौसम में तबदीली आई. तेज हवा के साथ हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. कहीं-कहीं तो हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिली है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. दूसरी ओर बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल किसानों के गेहूं की फसल खेतों पर ही पड़ी हुई है और कुछ कटाई कर रहे हैं. ऐसे में इस बारिश ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है, जिससे उन्हें अच्छा खासा उनका नुकसान हो रहा है. इस बारिश के कारण सब्जी की फसल पर भी बुरा असर पड़ रहा है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने बताया कि भारत मौसम विभाग के अनुसार शहडोल जिले में 22 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना बनी रहेगी. अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले सप्ताह भी बारिश हो सकती है.