मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shahdol Students Fight जंग का अखाड़ा बनी यूनिवर्सिटी, छात्रों ने सहपाठी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - Shahdol Pandit Shambhunath Shukla University

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Dec 7, 2022, 8:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है. छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर मारपीट हुई जिसमें लात घूंसे चले. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, छात्रों में छुट्टी के दौरान बस में बैठने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई और देखते ही देखते छात्रों ने कॉलेज को ही जंग का अखाड़ा बना दिया. छात्रों के दो गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर बेल्ट और लात घूंसे बरसाए इतना ही नहीं कुछ छात्र एक छात्र को कॉलेज परिसर में ही सब की मौजूदगी में दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटते रहे, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया. हमले में छात्र को चेहरे पर गंभीर चोट आई है और उसका दांत भी टूट गया. पीड़ित छात्र का कहना है कि उसके साथ अनूपपुर से तीन छात्राएं पढ़ने आती हैं, उन छात्राओं ने भी जब इस दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी अभद्रता कर धक्का-मुक्की की गई. उसने पुलिस सहायता केंद्र में लिखित शिकायत दर्ज करा कर न्याय की मांग की है. वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति राम शंकर तिवारी का कहना है कि ''बस में बैठने को लेकर 2 छात्रों में विवाद हुआ था जिसमें 1 छात्र चोटिल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. हमने FIR कराने के लिए कहा था विश्वविद्यालय में जो अनुशासनात्मक कार्यवाई के लिए जरूरी होगा वह करेंगे''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details