हाईवे पर आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे कार सवार [VIDEO] - शहडोल में चलती कार में लगी आग
शहडोल। शहडोल जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत पडमनिया गांव के पास हाईवे में चलती कार में आग लग गई(Shahdol burning car). देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि सिंहपुर के ही रहने वाले यादवेंद्र पांडे और उनकी पत्नी और एक बच्ची कार में सवार होकर सिंहपुर से शहडोल जा रहे थे. पड़मनिया गांव के पास पहुंचे ही थे की अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा. इसे देखकर कार मालिक उसे चेक करने के लिए गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर दी, हालांकि तब तक देर हो चुकी थी देखते ही देखते कार को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और कार कुछ ही देर में जलकर राख हो गई(Shahdol fire broke out in moving car). बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST