मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिल्लोर क्षेत्र में मवेशी को खाते दिखा बाघ

ETV Bharat / videos

Seoni Tiger Video: सिल्लोर क्षेत्र में मवेशी को निवाला बनाता दिखा बाघ, वाहन सवार ने बनाया वीडियो, इलाके में दहशत - Tiger In Seoni

By

Published : Jul 6, 2023, 4:57 PM IST

सिवनी। खुरई विकास खंड के अंतर्गत आने वाले सिल्लोर क्षेत्र में एक मवेशी को खाते हुए बाघ लोगों को दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि रात के समय कुछ लोग वाहन से सिल्लोर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनको सड़क पर बाघ मरे हुए मवेशी को खाते हुए दिख गया और जब लोगों ने वाहन से उसका पीछा किया तो वह जंगल की तरफ भाग गया. वहीं, इसकी जानकारी वन विभाग को देने के बाद वन अमला पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गया है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है और कहा गया है कि, ''यदि बाघ दिखाई देता है तो उसकी जानकारी शीघ्र वन विभाग को दें." रुखड़ रेंजर दान सिंह उइके ने कहा, ''रात्रि में एक मवेशी का मांस खाते हुए बाघ लोगों को दिखा था. बाघ की सर्चिंग की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details