मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी... इंस्पेक्टर ने पत्नी के साथ थाने में बनाया रील्स, वायरल होते ही मुसीबत में फंसे - एमपी पुलिस रील ओ मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी
सिवनी। यूपी पुलिस के बाद अब मध्यप्रदेश की पुलिस को रील बनाने का शौक चढ़ा है. "ओ मेरो बलम थानेदार चलावे जिप्सी" गाने पर एक रील सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. (Seoni Police Reel Video) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धूमा थाना पर पदस्थ SI राहुल बघेल अब रील के चलते मुसीबतों में पड़ गए है. राहुल बघेल को थाना प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है. थाना प्रभारी के केबिन में बनाई गई ”ओ मेरो बलम थाने दार चलावे जिप्सी” रील पर धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं और डायलॉग वाली रील जिससे देखा जा सकता है कि थानेदार वर्दी पर हैं और ड्यूटी पर भी हैं. वायरल वीडियो को लेकर पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई है अधिकारी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST