मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिवनी में बिजली विभाग का इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

सिवनी में बिजली विभाग का इंजीनियर रिश्वत लेते धरा गया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई - जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 29, 2023, 7:25 PM IST

सिवनी:सिवनी में जबलपुर लोकायुक्त की एक बड़ी कार्रवाई में बिजली विभाग का इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. लोकायुक्त दल के प्रभारी कमल सिंह उइके ने बताया कि "विद्युत ठेकेदार ने मुंगवानी विद्युत केंद्र के रनवेली गांव में किसान बादामी मालवीय के लिए एक ट्रांसफार्मर व नौ एलटी लाइन का पोल लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इसका इस्टीमेट तैयार करने के एवज में विद्युत वितरण केंद्र मुंगवानी के उपयंत्री (कनिष्ठ यंत्री) जगदीश परिहार ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत विद्युत ठेकेदार सुरेंद्र सिंह ने लोकायुक्त जबलपुर में दर्ज कराई थी. लोकायुक्त जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संजय साहू के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करने के बाद 29 मार्च को लोकायुक्त के दल ने विद्युत वितरण केंद्र मुंगवानी कार्यालय पहुंचकर आरोपी उपयंत्री जगदीश परिहार व एक सहआरोपी नरेंद्र को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details