पेंच टाइगर रिजर्व में अठखेलियां करता नजर आया तेंदुए का जोड़ा, देखें रोमांस भरा VIDEO - सिवनी में पेंच टाइगर रिजर्व
सिवनी।मध्यप्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान सैलानियों को बेहद ही दिलकश नजारा देखने को मिला. यहां पर्यटकों को तेंदुए का एक जोड़ा दिखाई दिया. उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. इस दौरान ये जोड़ा लव बर्ड्स की तरह अठखेलियां करता रहा. ऐसा दुर्लभ नजारा कभी-कभी ही देखने को मिलता है. ऐसे में जब सैलानियों ने इस नजारे को देखा तो वे भी रोमांचित हो गए और इस प्यार भरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा भी की गई है.