Blast in Mobile: 8-10 दिन पहले खरीदा नया मोबाइल धमाके के साथ फटा, युवक घायल - मोबाइल धमाके के साथ फटा
सिवनी।जिले के सिवनी विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोपालगंज निवासी एक युवक बाइक से रिश्तेदार के यहां जा रहा था, इस दौरान उसकी जेब में रखा मोबाइल अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिससे युवक गंभीर घायल हो गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालगंज निवासी अखिलेश साहू (27) बीते रोज किसी काम से हिनोतिया जा रहा था, इस दौरान जेब में रखा नया मोबाइल धमाके साथ अचानक फट गया. मोबाइल में हुए धमाके के कारण युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया, जिसके सिर व हाथ-पैर में हल्की चोट भी आई है. इसके बाद घायल युवक किसी तरह अपनी मौसी के घर पहुंचा और बेहोश हो गया. गंभीर हालात को देखते हुए परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल युवक का उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि अखिलेश में बीते 8-10 दिन पहले ही नया मोबाइल खरीदा था.