मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सीहोर पहुंचे CM शिवराज ने किया डोबी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन

By

Published : Dec 25, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को डोबी पहुंचे.जहां सीएम ने डोबी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन समेत 155 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में उपस्‍थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे भाइयों-बहनों, पाइपलाइन बिछाकर शक्तिशाली मोटर लगाकर नर्मदा मैया से कहेंगे कि मैया खेतों में चली चलो और अपने आशीर्वाद से सूखे खेतों को धन्य कर दो. (Dobi Micro Lift Irrigation Project ) परियोजना के तहत 12 किमी तक 1200 से 1600 एमएम व्यास की पाइप लाइन बिछाकर 24 गांवों के 20 हजार एकड़ में सिंचाई के लिए जल पहुंचाया जायेगा. जैत गांव में एक पम्प हाउस बनेगा और इससे जैत, हथनौरा, सरदार नगर, पिपलिया और सोनलिया के खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा. इससे ढाई हेक्टेयर तक के चक्र में पाइप लगाकर खेतों तक सिंचाई का जल पहुंचाया जायेगा. सीएम शिवराज ने आगे कहा कि बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा, ताकि किसी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए भी भोपाल जाने की आवश्यकता न हो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details