सीहोर में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण, जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर जताया विरोध - सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
सीहोर।जिले में लंबे समय से हो रही सड़क निर्माण की मांग को लेकर रामनगर के युवा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पिछले 2 दिनों से बैठे हैं. उन्होंने शनिवार को क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा और सरकार को जगाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर अनोखा प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. ग्रामीणों का कहना है कि इछावर विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांव की तुलना में हमारे गांव रामनगर के साथ काफी लंबे समय से भेदभाव किया जा रहा है. पिछले कई सालों से मोलगा क्षेत्र से रामनगर तक का रोड जर्जर अवस्था में पड़ा है, जिसकी वजह से यहां कई सारी दुर्घटनाएं हो चुकी है, इसके बावजूद शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.