मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सलकनपुर देवीधाम में बन रहा शक्तिलोक

ETV Bharat / videos

सलकनपुर देवीधाम में बन रहा है शक्तिलोक, कॉरिडोर में उकेरी जाएगी दुर्गा सप्तशती की कथा - sehore news hindi

By

Published : Mar 30, 2023, 7:36 PM IST

सीहोर।घने जंगलों के बीच सलकनपुर देवीधाम में पूरे प्रदेश से लोग पहुंचते हैं. यहां 1000 फीट की ऊंचाई पर मां बिजासन देवी का धाम है. यहां अखंड धूना जलता है और 2 अखंड ज्योति जलती है. सलकनपुर देवीधाम को उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर शक्तिलोक बनाने का काम शुरू है. शक्तिलोक में मां अपने 9 रूपों में विराजमान रहेंगी. सप्तशती की कथा भी कॉरिडोर में उकेरी जाएगी. साथ ही 52 शक्ति पीठों की यहां झांकी बनेगी. श्रद्धालु इस परिवर्तन को देखकर मध्यप्रदेश सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की माने तो देवीधाम अब अपनी भव्यता के लिए विख्यात होता जा रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details