सीहोर में मामा शिवराज की भांजियां स्कूल में लगा रहीं झाड़ू, जिम्मेदार मौन
सीहोर। बुधनी प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती दिखाई दे रही है. एक तरफ प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए शिक्षा के लिए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई स्कूलों के ताले भी नहीं खुल रहे हैं, और कहीं तो स्कूल में बच्चों से काम करवाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बुधनी के नसरुल्लागंज तहसील से सामने आया है. जहां शासकीय प्राथमिक शाला खडगांव में छात्र-छात्राएं दोपहर 11.00 बजे तक स्कूल के सामने खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करते हैं की वे आएं तब जाकर शाला खुले और हम पढ़ाई कर सकें, लेकिन शिक्षक अपने समय पर कभी भी स्कूल नहीं पहुंचते हैं. वहीं जब स्कूल के गेट खुल जाते हैं तो बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे काम करवाया जाता है(Sehore student sweeping in Budni government school ). एक वीडियो सामने आया है जहां स्कूल परिसर के अंदर छात्राएं झाड़ू लगाती दिखाई दे रही है. इस मामले को लेकर जब अधिकारियों से पूछताछ की गई तो बीआरसी भूपेश शर्मा , एसडीएम नसरुल्लागंज ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST