Sehore News: CM के गृह जिले में ग्रामीण परेशान, इस गांव में सालों से नहीं है सड़क, ऊबड़-खाबड़ रास्तों और कीचड़ से गुजरते हैं लोग
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 1, 2023, 5:41 PM IST
सीहोर। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले व इछावर विधायक के विधानसभा क्षेत्र गांव कोलूखेड़ी में जहां आदिवासी समाज निवास करता है,
इस क्षेत्र के हालत विकास के नाम से कोसो दूर है. आज हम बात कर रहे हैं, एक ऐसी घटना की, जिसमें आदिवासी ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार के लिए गड्डे, कीचड़ और पानी से भरे नालों से गुजरते हैं. वहां ग्रामीणों का कहना है कि "शमशान घाट की दूरी लगभग एक किलोमीटर है. इस लंबी दूरी में उन्हे अंतिम संस्कार के लिए लकड़िया भी सिर पर रख कर उबड़-खाबड़, कीचड़, गड्डों और पानी से भरे नाले से होकर गुजरना पड़ता है. उनका कहना है कि वो कई सालों से इस मुसीबत से जूझ रहे हैं. सरकार विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन उन्हें आदिवासियों की जमीनी हकीकत नजर ही नहीं आती. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार वोट के लिए एक-एक मकान खोज लेती है और जब विकास की बात आती है, तब पूरे गांव को भूल जाती है. रोड नहीं होने के करण एंबुलेंस भी उन तक नही पहुंच पाती है. बच्चों को भी इन्हीं रास्तों से गुजरकर स्कूल जाना पड़ता है. नाराज ग्रामीणों ने कहा कि अगर भविष्य में आदिवासियों के वोट चाहिए तो पहले हमारे क्षेत्र में विकास करना होगा, तभी वोट मिलेगा.