Sehore News: फिल्म OMG-2 पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने साधा निशाना, कह दी ये बात... - अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ओ माई गॉड 2
सीहोर। मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ओ माई गॉड-2 में शिव जी को दुकान से कचोरी खरीदने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. उज्जैन महाकाल के पुजारियों के नोटिस के बाद अब प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा में निशाना साधते हुए कहा कि कभी अपने पिता को भी दुकान से कचोरी मांगते हुए दिखाते तो प्रसन्नता होती, हमें यह सब पसंद नहीं है. हमारी कथाओं में भी अगर भगवान शिव, शंकर, कृष्ण का रूप रखकर नृत्य करता है तो हम उसका भी एक भी फोटो खीचने से मना कर देते है. हमारे देवता इस पृथ्वी पर तुम्हारे मनोरंजन के लिए पैदा नहीं हुए है. तुम्हारे जीवन के अहंकार का भंजन करने के लिए हुए हैं. आपको बता दें कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से पहले उज्जैन महाकाल के पुजारियों ने भी अक्षय कुमार की फिल्म ओ माई गॉड-2 में शिव के रूप का विरोध किया था.