Sehore News: 'विकास पर बवाल', ग्रामीण ने खोलनी चाही पोल, विधायक कार्यकर्ताओं ने छीना ग्रामीण से माइक, वीडियो वायरल - विधायक कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण से छीना माइक
सीहोर।जिले के आष्टा तहसील के ग्राम रोला गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में आष्टा विधानसभा के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान वह जनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्यों के बारे में बता रहे थे, तभी वहां बैठे ग्रामीण ने अपनी बात रखनी चाहिए, तो मौजूद कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण से माइक छीन लिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. ग्रामीण का कहना था कि, ''कोई विकास नहीं हुआ है, विकास की बातें की जा रही हैं. कार्यक्रम आयोजित कर विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, जिसको लेकर मैं बता रहा था तो कार्यकर्ताओं ने माइक छीन लिया." वहीं, विधायक रघुनाथ मालवीय ने बताया कि, ''विकास पर्व के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कई विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है,हमारी सरकार घोषणा वाली नहीं, बीजेपी जो कहती वो करती है.''