Sehore News: सीहोर पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा, पार्टी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का किया स्वागत, कांग्रेस नेताओं पर सख्ती - एमपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 16, 2023, 7:52 PM IST
सीहोर। जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर आष्टा पहुंचे. यहां पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. शुक्रवार से भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा आ चुकी है. इधर, कांग्रेस नेताओं पर भी कार्रवाई शुरु हो गई है. कांग्रेस नेताओं को पुलिस की तरफ से नजरबंद किया जा रहा है. आष्टा में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष गुलाब भाई ठाकुर को उनके ही घर में नजर बंद कर दिया गया है. इधर, युवा कांग्रेस के विदिशा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बृजेश पटेल को पुलिस ने पकड़ लिया है. उन्हें रेस्ट हाउस में नजर बंद कर दिया है. मामले में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल का कहना है कि भाजपा अपनी यात्रा निकाल रही है, हम परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के नेताओं पर बिना वजह कार्रवाई किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है.